Fau G game kaise download kare

Fau g game kaise download kare  :-

भारत में PUBG Mobile game को लेकर लोगों में काफी क्रेज़ था लेकिन अब PUBG के बैन होने के बाद अब भारत में डेवलपर्स के पास अपने नये गेम्स को उतारने का मौका है। बॉलीवुड अभिनेता Akshay Kumar ने अपने tweeter account par tweet कर pm नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर मूवमेंट का सपोर्ट करते हुए इस नये एक्शन गेम FAU-G को पेश किया है। जोकि एक बहुत ही शानदार गेम है। Fau g game kaise download kare .

Fau g game kaise download kare

Fau-g game kya hai :-

खेल का विवरण अभी तक हमे पूरा ज्ञात नहीं है, लेकिन अभिनेता के ट्वीट के अनुसार यह एक super action game होगा। PUBG से nariyo game तक सब कुछ technical रूप से वर्गीकृत new action game हो सकता है। हालांकि, akshay kumar ने ट्वीट के माध्यम से यह बताया कि “मनोरंजन के अलावा, खिलाड़ी हमारे देश के सैनिकों के बलिदान के बारे में भी जानेंगे।

अक्षय कुमार के अपने ट्वीट के मुताबिक इस गेम से होने वाली कमाई का 20 % हिस्सा भारत के सेना को जाएगा। ‘भारत के वीर’ को सेना के जवानों को समर्पित एक संस्था है जिसकी स्थापना गृह मत्रालय की ओर से की गई है। वहीं GOQii की सीईओ विशाल गोंडल ने FAU-G को अपने देश भारत का एक अहम  हिस्सा बताया है। इससे देश की सेना को मदद मिलेगी ।

कई भारतीय मूल के गेम डेवलपर्स PUBG game पर प्रतिबंध का उपयोग gaming के लिए नये विकल्प लाने के अवसर के रूप में कर रहे हैं। tik tok के साथ भी ऐसा ही हुआ जब देश में status video प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। चिंगारी, मित्रोन, रोपोसो, Moj जैसे बहुत सारे ऐप हैं जिन्होंने देश में टिकटॉक की जगह ले ली है।

Fau-g game download :-

फिलहाल यह गेम लांच नही हुआ है जैसे ही यह लांच होगा इसको यहां available करा दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close
Close