Goga navami shayari wishes quotes messages 2020
Goga navami shayari wishes quotes messages 2020 in hindi and english :-
इस वर्ष भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 25 अगस्त, रविवार को आ रही है। यह तिथि गोगा नवमी के नाम से प्रसिद्ध है। इस दिन गोगा देव का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि गोगा देव की पूजा करने से सांपों से रक्षा होती है। गोगा देव की पूजा श्रावणी पूर्णिमा से आरंभ हो जाती है तथा यह पूजा-पाठ 9 दिनों तक चलता है यानी नवमी तिथि तक गोगा देव का पूजन किया जाता है इसलिए इसे गोगा नवमी कहते हैं। Goga navami shayari wishes quotes messages 2020.
Goga navami shayari wishes in hindi :-
” जो कुछ मैंने खोया वह मेरी नादानी थी,
जो कुछ भी मैंने पाया वो गोगा जी की मेहरबानी थी।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! “
” नीले घोड़े वाला मेरा भगवान है,
बाबा जाहरवीर बड़ा दयावान है।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! “
Read more :- Goga navami status whatsapp status
” न जाने कैसा जादू है मेरे बाबा जी के दरबार का,
मैं जाता हूं बिखर के और आता हूं निखर के।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! “
” गोगा जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गोगा जी के द्वार,
कुछ न कुछ उन्हें ज़रूर मिलता है।
गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं! “
Read more :- Goga navami images photos hd
” उंगली पकड़ कर तेरी
बढ़ता ही जा रहा हूँ
जब से मैं बाबा आपकी
चौखट पे आ रहा हूँ। “
” कैसे कह दूँ मेरी प्रार्थना विफल हो गई,
जब जब मैं रोया मेरे गोगा जी को खबर हो गई
श्री गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। “
” ज़िन्दगी तुमने दी है, संभालोगे भी तुम मेरे बाबा,
आशा नहीं विश्वास है हर मुश्किल से निकलोगे तुम बाबा। ”
श्री गोगा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
Goga navami quotes message in hindi :-
” किसी को भी तू न उदास रखना, सब को चरणों के पास रखना,
ग़म ना आये किसी को भी प्रभु,
सब पर अपनी दया का मान रखना।
श्री गोगा नवमी की शुभकामनाएं! “
” सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उस देव के चरण में,
हम हैं उस देव के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल। “
” नेक नाम और काम कभी डूबते नहीं,
सच्चाई का रंग धोने से कभी छूटते नहीं,
इंसानियत के फर्ज से जो चूकते नहीं,
गोगा जी ऐसे बंदों पर मेहर करना भूलते नहीं। “
” गोगा जी आपके जीवन में प्रकाश लाएं,
भगवान गोगा आपके जीवन को सुंदर बनाएं,
अज्ञानता का अंधकार दूर कर,
भगवान गोगा जी आपके जीवन में ज्ञान का प्रकाश लाएं। “
Happy Goga navami 2020