Fagan status whatsapp status 2021

Falgun/Fagan status whatsapp status video download 2021 in hindi and english :-
इस साल फाल्गुन अमावस्या 13 मार्च 2021 को है। इस दिन पितरों के निमित्त तर्पण करने से उनकी आत्मा को शांति मिलती है। इस दिन पवित्र नदियों के स्नान का भी विशेष महत्व है। मान्यता है कि फाल्गुन अमावस्या के दिन देवताओं का वास संगम के तट पर होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन अमावस्या के दिन पितरों के निमित्त तर्पण का लाभ मिलता है। Fagan status whatsapp status video download 2021. Falgun status whatsapp status 2021. Fagan status new video download.
Fagan status in hindi :-
फागुन आया खिल गए, टेसू और कनेर
गदराया यौवन कहे, प्रियतम मत कर देर
धरती से आने लगी मादक मादक गंध
फागुन संग बसंत ने किया नया अनुबंध
भीगा फागुन रंग में, आया जो त्यौहार
लाल टेसुओं ने किया, मौसम का सिंगार
अभी नहा कर आई हो, ऐसी खिलती धूप
पीली चादर में निखर, दमके उसका रूप
गाँव कौ सज्यगौ है जी चौक
बाजै चंग , झूमे ळौग ,
मिठी मिठी थाप ,
उपरै गावै गीत मीत रा
मन मेंं रंग प्रीत रा ,
फागण शुभ दस्तूरां कौ जौग ,
गाँव कौ सज्यगौ है जी चौक
बाजै चंग , झूमे ळौग ॥
जिसने नहीं लगाया है,
अब तक कोई रंग।
Fagan whatsapp status in hindi :-
पहली होली है मेरी,उसके संग।अभी तक उसके तक नाम से,रंगत बदल देता था मेरा चेहरा।कभी हया का “लाल”और प्यार का “गुलाबी”रंग ओढ़ लेता था।
खिल उठता था जो,उसके कदमों की आहट से;आज रंगेगा वही चेहरा,उसके गालों के गुलालों से।
चहक उठेगाये पराये शहर में,मेरे घर का आंगन।रंग बिरंगे अबीर से,मस्ती भरे गीत से,तेरी मेरी बातों से,इन हँसी के ठहकों से,गूंज उठेगा मेरे घर का आंगन।
ऐसे ही खास बनेगाइस साल का,तेरा और मेरा रंगों भरा फागन।
दल के दल मतवाले भौंरे काट रहे हैं चक्कर क्या-क्या
लेती हैं इनकी झनकारें दिल से दिल हर दम चक्कर क्या-क्या
पीली चूनर ओढ़े प्रकृति और जाति भेद, ऊँचनीच, अमीरी-गरीबी से ऊपर उठकर मित्रता और भाईचारे का त्योहार होली, मानो इन सब में फागुनी बहारें रंग भर रही हों।