Ganesh chaturthi shayari wishes quotes messages 2021
Ganesh Chaturthi shayari wishes quotes messages 2021 in hindi and english :-
Do you know about Ganesh Chaturthi if not let me tell you what is Ganesh Chaturthi. Ganesh Chaturthi is any festival of Hindu that celebrates by Hindu that’s been living in India and believe in Ganesh Ji mostly happy Ganesh Chaturthi festival full enjoyment you will see in Maharashtra because Maharashtra people will really love Ganesh Chaturthi and Ganesh Chaturthi festival for around 10 days and in these 10 days they celebrate happy Ganesh Chaturthi I hope you will now understand what is Ganesh Chaturthi and let me share some happy ganesh chaturthi with you too so you can share with your friends and family and wish them happy Ganesh Chaturthi and our team also wish you happy Ganesh Chaturthi shayari wishes quotes messages 2021.
Ganesh chaturthi shayari wishes in hindi :-
भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,
हर दम हर काम में मिले सफलता,
कभी ना आये जीवन में कोई गम।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
गणपति जी का सर पर हाथ हो; हमेशा उनके साथ रहो;
खुशियों का हो निवास; शुरुआत शुरुआत बप्पा के ग़वन से मंगल फिर हर काम हो!
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ
“शतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं
कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा”
धरती पर बारिश की बुँदे बरसे,
आप के ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
“गणेशजी” से बस यही दुआ हैं।
आप ख़ुशी के लिए नहीं,
ख़ुशी आप के लिए तरसे ।।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड,
और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।
गणेश गजानन की ज्योति से नूर मिलता है,
हम सबके दिलों को बेहद सुरूर मिलता है,
जो भी दिल से जाये गणपति के द्वार,
हर भक्त को कुछ ना कुछ जरूर मिलता है।
आपका और खुशियों का,
जन्म-जन्म का साथ हो,
आपकी तरक्की की,
हर किसी की जुबां पर बात हो,
जब कोई मुसीबत आए तो,
गणेश हमेशा आपके साथ हो।