Shitla ashtami wishes 2020
Shitla ashtami wishes images sms in hindi and english :-
Happy shitla ashtami wishes को अपने दोस्तों, family members, Best Friends, Couples, Him/her, Husband/Wife, Girlfriend/Boyfriend, GF/BF, Sister/Brother, Mother/father, Mom/Dad व college friends, आदि के साथ शेयर कर सकते हैं| इसके अलावा इनकी इमेज पिक्चर्स, फोटोज़, वॉलपेपर को यहाँ से free download भी कर सकते है| साथ ही आप shitla ashtami wishes images भी देख सकते हैं|
Shitla ashtami wishes in hindi :-
अवतार पालनहार हैं माँ,
मुक्ति का धाम हैं माँ, हमारी
भक्ति का आधार हैं माँ
सबकी रक्षा की अवतार हैं माँ
हे माँ तुमसे विश्वास ना उठने देना,
तेरी दुनिया में भय से जब सिमट जाऊं,
चारो ओर अँधेरा ही अँधेरा घना पाऊं,
बन के रोशनी तुम राह दिखा देना।
हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई।
सच्चा है माँ का दरबार,
मैया सब पर दया करती समान,
मैया है मेरी शेरोंवाली,
शान है माँ की बड़ी निराली !
दूर की सुनती है,
माँ पास की सुनती है,
माँ तो आखिर माँ है,
वह तो हर मजबूर की सुनती हैं।
Shitla ashtami wishes 2 line status shayari in hindi :-
हे माँ तू शोक दुःख निवारीनी, सर्व मंगल कारिनी,
चंड-मुंड विधारिनी, तू ही शुंभ-निशुंभ सिधारिनी।।
यूँ ही नहीं झुकती दुनिया तेरे दर पे,
तकदीरें बनती हैं मैया तेरे दर पे।।
दूर करे भय भक्त का, दुर्गा माँ का रूप,
बल और बुद्धि बढ़ाये, माँ देती सुख की धूप।
माँ तेरे चरणों में जो थोड़ी सी जगह मिल जाती,
मेरे तड़पते मन को भी थोड़ी राहत हो जाती..।।
माता रानी वरदान ना देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।
जी लो जी भर के
माँ तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना
जब सर पर दुर्गा का हाथ है
Or jyada shayari ke liyo home page pr jaye
Thanks for all guys