Tulsidas jayanti status whatsapp status 2020

Tulsidas jayanti status whatsapp status 2020 in hindi and english :-

हर साल तुलसीदास जयंती श्रावण मास की सप्तमी को मनाई जाती है। यह दिन अंग्रेजी कैलेंडर के हिसाब से बदलता रहता है। इस साल तुलसीदास जयंती 7 या 8 अगस्त को मनाई जाएगी। गोस्वामी तुलसीदास हिंदी जगत के एक महान कवि थे इनका जन्म कासगंज जिले के सोरो के शूकरक्षेत्र में हुआ था | Tulsidas jayanti status whatsapp status 2020.तथा इनका जन्म 1511 ईंसवी में हुआ इनकी महान रचनाये रामचरितमानस. हनुमान चालीसा, विनयपत्रिका, दोहावली, कवितावली, वैराग्य सन्दीपनी, जानकी मंगल तथा पार्वती मंगल है |

Tulsidas jayanti status in hindi :-

” हनुमान चालीसा लिखी, अमर अमिट ये गाथा,
घट में हरी बसे तुम्हरे, मन भक्ति में लागा।
दरस दिए राम लला ने, हनुमत संग बिराजे,
उदय हुआ सुख का सूरज, भाग्य किस्मत जागा।।”

Tulsidas jayanti status

” धन्य गुरुवर लेखनी, धन्य तुम्हारी करनी,
धन्य है वो देव पिता भी, धन्य तुम्हारी जननी।
जिसको लागा हरी रंग लागा, रंग कोई लागे ना,
रंगी तो बस मन चदरिया, हरी के रंग है रंगनी।।”

Tulsidas jayanti whatsapp status

Read more :- Tulsidas jayanti shayari wishes quotes messages

” नमन करू तुम चरणों में, राम चरित के रचेता।
तुलसीदास दोनों कर जोडू, राम ह्रदय विजेता।।”

Tulsidas jayanti status whatsapp status

” जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहु लोक उजागर,
रामदूत अतुलित बल धामा।
अंजनीपुत्र पवन सूत्त नामा,
जय श्री राम जय हनुमान।।”

Tulsidas jayanti whatsapp status in hindi :-

” तुलसी मीठे बचन  ते सुख उपजत चहुँ ओर |
बसीकरन इक मंत्र है परिहरू बचन कठोर ||”                तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

” महाकाव्य रामचरित मानस के रचयिता
गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती की
आप सभी श्री रामभक्तों को हार्दिक शुभकामनाएं हो।।”

” रामचरित मानस ग्रंथाचे रचनाकार
संत गोस्वामी तुलसीदास यांना
जयंतीनिमित्त विनम्र अभिवादन !”

” फल के आने से वृक्ष झुक जाते हैं, वर्षा के समय बादल झुक जाते हैं, संपत्ति के समय सज्जन भी नम्र होते हैं। परोपकारियों का स्वभाव ही ऐसा ही होता है।”

” ईश्‍वर ने संसार को कर्म प्रधान बना रखा है, इसमें जो मनुष्‍य जैसा कर्म करता है उसको, वैसा ही फल प्राप्‍त होता है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
close